बाजपुर में 31 लाख रुपये में छूटी साप्ताहिक हाट की नीलामी

बाजपुर के पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की मौजूदगी में साप्ताहिक हाट व तहबाजारी का ठेका छूटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:10 PM (IST)
बाजपुर में 31 लाख रुपये में छूटी साप्ताहिक हाट की नीलामी
बाजपुर में 31 लाख रुपये में छूटी साप्ताहिक हाट की नीलामी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की मौजूदगी में साप्ताहिक हाट व तहबाजारी का नीलामी प्रक्रिया के तहत एक वर्षीय ठेका दिया गया। उच्चतम बोलीदाता ठेकेदार अब्दुल नबी के नाम 31 लाख रुपये में साप्ताहिक हाट बाजार व ठेकेदार दिनेश भारती के नाम 8 लाख 40 हजार रुपये में तहबाजारी का ठेका छूटा।

मंगलवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित नीलामी प्रक्रिया के दौरान अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा द्वारा पूर्व से नीलामी के लिए आवेदन करने वाले रजिस्टर्ड ठेकेदारों को बोली में हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान की गई। इसके पश्चात पालिका कर्मी रामगोपाल यादव द्वारा नियम व शर्तें पढ़कर सुनाई गईं व बोल लगाने वाले लोगों की उपस्थिति दर्ज करवाई गई। सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत पिछले वर्ष की उच्चतम बोली 16 लाख 55 हजार रुपये से नीलामी की शुरुआत हुई जिसमें उच्चतम बोलीदाता ठेकेदार अब्दुल नबी के नाम पर 31 लाख रुपये में बोली छूटी। वहीं तहबाजारी की नीलामी की शुरूआत 7 लाख 75 हजार रुपये से की गई और अंतिम बोलीदाता ठेकेदार दिनेश भारती के नाम 8 लाख 40 हजार रुपये में नीलामी छूटी है। वहीं नीलामी प्रक्रिया के दौरान सभागार के बाहर काफी संख्या में लोगों भीड़ जुटने से गहमागहमी का माहौल बना रहा। पालिका प्रशासन ने ठेका लेने वाले लोगों से बोली का एक चौथाई हिस्सा एक सप्ताह के अंदर पालिका में जमा करवाने की बात कही है। इस मौके पर सभासद राजदीप तिवारी, सादक हुसैन, मो.आसिफ, रामअवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, निसार अहमद, सुनील कुमार, महिपाल सिंह यादव, मनोहर वर्मा, नंदलाल यादव, खलील अहमद, जगवीर सिंह जग्गा, राहुल वर्मा, तनवीर खां, हिमांशु नेगी, हरपाल सिंह यादव, जेई सुभाष कुमार, कैलाश चंद्र जोशी, सीताराम तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी