तहसीलदार को धमकाते अधिवक्ता का ऑडियों वायरल

संवाद सहयोगी खटीमा एक वाद के निस्तारण को लेकर कथित रूप से तहसीलदार को धमकाने के आर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:36 AM (IST)
तहसीलदार को धमकाते अधिवक्ता का ऑडियों वायरल
तहसीलदार को धमकाते अधिवक्ता का ऑडियों वायरल

संवाद सहयोगी, खटीमा: एक वाद के निस्तारण को लेकर कथित रूप से तहसीलदार को धमकाने के आरोपित अधिवक्ता का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस बीच अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी आरोपित वकील से किनारा कर लिया है। इधर उपजिलाधिकारी ने भी इस संबंध में अधिवक्ताओं से वार्ता की। तहसीलदार यूसुफ अली ने शुक्रवार की देर रात अधिवक्ता केडी पांडे के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि अधिवक्ता ने विचाराधीन वाद के मामले में अपने पक्ष में निर्णय सुनाने के लिए दबाव डाला। इतना ही नहीं ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। तहसीलदार अली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ धारा 186, 189, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इधर, शनिवार को इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ वार्ता की। जिसमें अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एसोसिएशन किसी भी अधिवक्ता के अवैधानिक कार्यों में उनका साथ नहीं देगी। ऐसे में कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा। वहीं तहसीलदार अली ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है। उनके पास अधिवक्ता द्वारा फोन पर धमकाए जाने का ऑडियों सुरक्षित है। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी