प्रशासन ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

बाजपुर में आरओ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्ण पालन करने व बिना अनुमति चुनाव प्रचार नहीं करने की हिदायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:19 PM (IST)
प्रशासन ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
प्रशासन ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आरओ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों, सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्ण पालन करने व बिना अनुमति चुनाव प्रचार नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उपजिलाधिकारी आरसी तिवारी ने सोमवार को बैठक में कहा कि 22 जनवरी तक रैली, रोड शो आदि कार्यक्रम नहीं होंगे। इंडोर सभा जगह की क्षमता से 50 प्रतिशत भीड़ के साथ प्रशासन से अनुमति लेने के बाद की जा सकती है। डोर टू डोर केवल पांच लोग ही प्रचार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 21 से 28 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होनी है जिसके लिए प्रत्याशी आनलाइन नामांकन पत्र डाउनलोड कर लें। नामांकन पत्र को पूरी तरह से भरकर एक शपथपत्र के साथ प्रत्याशी समेत तीन लोग आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 लागू है। इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, बीडीओ असित आनंद मौजूद थे।

...........

बाजपुर में एक माडल व दो-दो आदर्श एवं सखी बूथ बनाए

एसडीएम आरसी तिवारी ने बताया कि बाजपुर विधानसभा में वर्तमान समय तक 174 बूथ हैं। इनमें इनमें से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्नाखेड़ा बूथ को माडल, पीजी कालेज फौजी कालोनी व आदर्श कन्या इंटर कालेज मेन रोड बाजपुर के बूथों को आदर्श बूथ तथा भीमनगर व बिराहा बूथों को सखी बूथ के रूप में चिह्नित कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाई जा रही हैं। बूथों पर निर्वाचन व सुरक्षा आदि सभी कार्यों के लिए महिला अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। क्षेत्र को दो जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। 60 बूथों को संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील एवं 69 को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है, चुनाव के दौरान जरूरत के हिसाब से इनकी श्रेणी में कुछ परिवर्तन भी हो सकता है। पांच जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 150756 मतदाता हैं जिसमें 71886 महिला व 78865 पुरुष शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी