काशीपुर में 4.36 लाख के बकायेदार को प्रशासन ने बंदीगृह में डाला

काशीपुर में प्रशासन की टीम ने 4.36 लाख के बकायेदार को पकड़कर राजस्व बंदीगृह में डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:03 PM (IST)
काशीपुर में 4.36 लाख के बकायेदार को प्रशासन ने बंदीगृह में डाला
काशीपुर में 4.36 लाख के बकायेदार को प्रशासन ने बंदीगृह में डाला

जासं, काशीपुर : प्रशासन की टीम ने 4.36 लाख के बकायेदार को पकड़कर राजस्व बंदीगृह में डाल दिया। टीम ने अन्य बकायेदारों से भी 10 लाख रुपये वसूल किए।

बीते दिनों संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बैठक लेकर कम वसूली होने पर चिता जताते हुए लक्ष्य से कम वसूली होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। रविवार को तहसीलदार विपिन चंद्र पंत की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम बरखेड़ी में 31 लाख के बकायेदार सोहन सिंह तथा 5.75 लाख के बकायेदार मढैया देवी निवासी ताहिर हुसैन के घर छापा मारा, लेकिन वह टीम के हत्थे नहीं चढ़े। टीम ने ग्राम दभौरा निवासी 4.36 लाख के बकायेदार सरजीत सिंह को दबोच लिया और राजस्व बंदीगृह में डाल दिया। टीम ने संग्रह अमीन अली हसन, भूपेंद्र कुमार, आरिफ, कुंवरभान समेत पीआरडी जवान शामिल रहे। तहसीलदार ने बताया कि वसूली अभियान में तेजी लाई जाएगी और वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

..

10 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

जासं, काशीपुर : ऊर्जा निगम टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 लोगों को विद्युत चोरी करते रंगेहाथों दबोच लिया। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी जगपाल सिंह ने टीम के साथ ढेला बस्ती में छापामारी कर विद्युत मापक यंत्र से पहले कटिया डालकर विद्युत चोरी करते रूबीया पत्नी असलम, नजमा पत्नी अशरफ, मो. इरशाद पुत्र मो. उस्मान, मुशाहिद हुसैन पुत्र सिराजुद्दीन, मो. इरशाद पुत्र मो. रजा, मो. जुबेद पुत्र मो. ताहिर व अल्लीखां निवासी समीम बानो पत्नी अनीस, पक्काकोट निवासी सलीम अहमद, सब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल वहीद तथा सुरेश कुमार पुत्र हीरा सिंह को रंगेहाथों दबोच लिया। टीम ने इस दौरान मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी