एससी/एसटी एक्ट में नामजद आरोपित गिरफ्तार

बहुचर्चित मारपीट मामले में एससी/एसटी एक्ट के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:11 AM (IST)
एससी/एसटी एक्ट में नामजद आरोपित गिरफ्तार
एससी/एसटी एक्ट में नामजद आरोपित गिरफ्तार

जासं, काशीपुर : बहुचर्चित मारपीट मामले में एससी/एसटी एक्ट के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। माता मंदिर रोड पर पिछले माह हुई मारपीट में विजय मल्होत्रा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।

दरअसल काशीपुर के ग्राम बरखेडा पांडे निवासी राजकुमार पुत्र जगत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि छह अगस्त की शाम वह साथ काम करने वाली विमला पत्नी भागवत निवासी बरखेड़ा पांडे के साथ बाइक पर माता मंदिर रोड से गुजर रहे थे। इसी बीच पीएनबी बैंक के पास आर्यनगर निवासी व्यापारी विजय मेहरोत्रा नामक एक युवक की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इस पर विजय आग बबूला हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। बाइक पर बैठी विमला ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवार युवक ने अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने महिला के साथ मारपीट के आरोपी विजय मेहरोत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर को सौंपी गई थी। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि गुरुवार को नामजद आरोपित विजय मल्होत्रा को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को आरोपित की कोर्ट में पेशी होगी। हालांकि आर्यनगर रोड निवासी विजय कुमार मल्होत्रा के गिरफ्तारी के मामले में परिवार का कहना है कि उसे जबरन फंसाया गया है। विजय ने कुछ कुछ दिन पहले एक फूड पार्क के खिलाफ एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे साजिशन फंसाने की नीयत से छह अगस्त को एक बाइक सवार ने महिला के साथ हमला किया। महिला ने पुलिस में उसके खिलाफ ही मारपीट, अभद्र व्यवहार और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि उसने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया। सोशल मीडिया में आई सीसीटीवी फुटेज की वीडियो से सारा सच सामने आ चुका है।

chat bot
आपका साथी