उम्रकैदी के खिलाफ मुकदमा

काशीपुर : सजा होने पर सल्फास खाकर जान देने का प्रयास करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 12:14 AM (IST)
उम्रकैदी के खिलाफ मुकदमा

काशीपुर : सजा होने पर सल्फास खाकर जान देने का प्रयास करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर ड्यूटी पर तैनात सिपाही के खिलाफ भी जांच कराने की बात अफसर कह रहे हैं।

यहां बता दें कि मेढ़ के विवाद के बाद वर्ष 23 जनवरी 2010 को ग्राम गुलडि़या निवासी फिरोज की हत्या कर दी गई थी। फिरोज के पिता महबूब ने गांव के ही मुख्तयार, उसकी पत्नी सरबरी और बेटे आलिम व समद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आलिम और मुख्त्यार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जबकि सरबरी को तीन और असद को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई। शनिवार को सजा सुनते ही आलिम ने जहरीली गोली का सेवन कर लिया था। इससे हालत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी रेफर करवा दिया गया। पुलिस के मुताबिक वहां उसका उपचार चल रहा है। इधर सिपाही महेंद्र पाल की तरफ से आलिम के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरी तरफ पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि जामा तलाशी में सिपाही की लापरवाही रही है या फिर नहीं। एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर आरोपी पाया गया तो कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी