रसोई गैस प्रबंधक पर हमला

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST)
रसोई गैस प्रबंधक पर हमला

बाजपुर : दबंगों ने गैस कार्यालय में बैठे प्रबंधक पर लाठी-डंडों से हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर तोड-फोड़ भी की। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को दोपहर बाद ग्राम बैरिया दौलत निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र दलीप सिंह अपने कुछ साथियों के साथ गैस कार्यालय पहुंचा तथा प्रबंधक गोविंद सिंह मेहता से किसी संबंध में जानकारी मांगी। इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपी स्वर्ण सिंह ने कार्यालय प्रबंधक से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपी कार्यालय से बाहर निकल आया तथा चंद मिनटों के बाद ही वह तथा उसके साथी लाठी -डंडों से लैस होकर कार्यालय में पहुंच गए तथा प्रबंधक पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दबंगों की इस हरकत के चलते मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई तथा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों के एकत्र होने पर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक संख्या यूके 18-6944 पर सवार हो फरार हो गए। घायल प्रबंधक को चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने आवश्यक जानकारी ली तथा आरोपियों की तलाश की। जिसमें सफलता नहीं मिल पाई। वही घायल का मेडीकल कराने के लिए काशीपुर के चिकित्सालय में ले जाया गया है। पीडि़त ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, दबंगों की इस हरकत से कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी भड़क गए हैं और उन्होंने चेताया है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होंगे। साथ ही काम ठप कर दिया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी