281 पदों के लिए 3237 अभ्यर्थी दावेदार

रुद्रपुर : कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में 3237 अभ्यर्थी शामिल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 12:20 AM (IST)
281 पदों के लिए 3237 अभ्यर्थी दावेदार

रुद्रपुर : कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में 3237 अभ्यर्थी शामिल हुए और 40 गैरहाजिर रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस लाइन में रविवार को कांस्टेबल के 281 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। इधर लाइन में भी सुबह से तैयारियां शुरू हो गई थीं। परीक्षा में प्रदेश भर के 3237 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि 40 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए परीक्षा स्थल पर जिले से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा एक बजे शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। तब कहीं जाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनंद भरणे, एएसपी तारादत्त वैला व देवेंद्र पींचा, सीओ राजीव मोहन, प्रकाश चंद्र, मुकेश ठाकुर, जेएस पांगती, जेआर जोशी, उत्तम सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

डयूटी पर तैनात थे 10 सीओ व 18 इंस्पेक्टर

रुद्रपुर : परीक्षा स्थल पर दो एएसपी, 10 सीओ, 18 इंस्पेक्टर, चार एसओ, 110 एसआइ डयूटी पर तैनात थे। जबकि किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए 100 कांस्टेबल भी लगाए गए थे।

नकल से रोकने के लिए उड़ा द्रोण

रुद्रपुर : परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो रिकार्डिग की जा रही थी। इसके अलावा नकल पर नजर रखने के लिए आटोमेटिक फ्लाइंग कैमरा द्रोण भी इस्तेमाल किया गया। इधर द्रोण को देखकर परीक्षा दे रहे अधिकांश अभ्यर्थी हैरत में पड़ गए।

chat bot
आपका साथी