अब 14 अक्टूबर से शुरू होंगी पंतनगर से उड़ान

रुद्रपुर : पंतनगर से दिल्ली के लिए एक एयर इंडिया की उड़ान टल गई है। एक अक्टूबर से उड़ान शुरू होनी थी

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 12:07 AM (IST)
अब 14 अक्टूबर से शुरू होंगी पंतनगर से उड़ान

रुद्रपुर : पंतनगर से दिल्ली के लिए एक एयर इंडिया की उड़ान टल गई है। एक अक्टूबर से उड़ान शुरू होनी थी, मगर तैयारियां पूरी न होने से अब यह उड़ान 14 अक्टूबर से शुरू होंगी। ऐसे में हवाई यात्रा करने वालों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

एयर इंडिया की एलायंश एयर ने एक अक्टूबर से सप्ताह में चार दिन दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करने का पूर्व में निर्णय लिया था। इसके बाद कंपनी व उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने हवाई अड्डे का गहन निरीक्षण किया और बाद में यहां टेस्ट फ्लाइट उतार कर इसे फिट करार दिया था। इससे लोगों में पंतनगर से निर्धारित शेडंयूल के आधार पर एक अक्टूबर से उड़ान शुरू होने की उम्मीद जगी थी, मगर सोमवार को एयर इंडिया ने अपना नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नये कार्यक्रम के आधार पर अब यहां से 14 अक्टूबर से उड़ान शुरू होंगी। एयरपोर्ट के निदेशक जीडी जोशी ने बताया कि कंपनी व एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी। सबसे बड़ी वजह यहां पर हवाई जहाज के लिए आवश्यक ईधन एटीएफ की अनुपलब्धता बताई गई है। कंपनी का कहना है कि वापसी के लिए ईधन साथ लाने पर कंपनी को यात्रियों की संख्या कम करनी पड़ेगी। जो कंपनी के लिए घाटे का सौदा होगा। उनके अनुसार कंपनी की जिलाधिकारी से वार्ता में ईधन की जल्द ही व्यवस्था होने का आश्वासन मिला है। बताया कि कंपनी के नए शेड़यूल में उड़ान के दिन व समय पूर्ववत ही रखे गए है।

..तो घटानी होगी संख्या

हवाई अड्डा निदेशक के अनुसार कंपनी का 48 सीटर विमान यदि र्इंधन साथ लेकर आता है तो यात्रियों की संख्या घटाकर 32 करनी पड़ेगी जो कंपनी के लिए घाटे का सौदा होगा।

देहरादून को भी जल्द शुरू होगी उड़ान

दिल्ली के लिए नियमित उड़ान शुरू होने के बाद द्वितीय चरण में पंतनगर से देहरादून के लिए भी उड़ान शुरू करने की कंपनी की योजना है। जिलाधिकारी डा.पंकज पांडेय ने बताया कि दिल्ली से आने वाली उड़ान को वाया देहरादून होकर आने व जाने की व्यवस्था की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी