गीत-संगीत से मंच पर उतारी देशभक्ति की भावना

By Edited By: Publish:Wed, 22 Aug 2012 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2012 09:57 PM (IST)
गीत-संगीत से मंच पर उतारी देशभक्ति की भावना

जागरण कार्यालय, काशीपुर: भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गीत व संगीत से बच्चों ने देशभक्ति की भावना को मंच पर उतार कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में छावनी चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय की टीम प्रथम, जीबी पंत इंटर कॉलेज द्वितीय व विजन वैली की टीम तृतीय रही।

बाजपुर रोड के रिसॉर्ट में बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ले भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नगर के 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीमों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की मधुर धुन से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अजय अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम आए अमन सैनी, आयुषी वर्मा, विकास चंद, इंटर परीक्षा में अतुल कुमार, शादमानी, दीप्ति, सीबीएसई इंटर विज्ञान वर्ग में विशाल शर्मा, अमृत पाल, अंशिका अग्रवाल, मौली सत्यवली, सीबीएसई इंटर वाणिज्य वर्ग में समृद्ध मित्तल, शौर्य निझावन और आइआइटी में चयनित आशीष अरोरा को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में शिल्पी कौशिक, रचना रुहेला, राकेश शर्मा शामिल रहे। इस मौके पर महेश अग्रवाल, आरके गर्ग, अनुज अग्रवाल, शलभ बंसल, मुकेश अग्रवाल, अशोक धीमान, आशीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सचिन पैगिया, मोहित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, अलका गर्ग, रचना बंसल, ज्योति अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विनय जैन, पुनीत अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी