डॉक्टर सहित जिले में 86 संक्रमित, तीन की मौत

ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमित लोगों की जांच के लिए सैंपलिग की संख्या बढ़ी तो संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:53 PM (IST)
डॉक्टर सहित जिले में 86 संक्रमित, तीन की मौत
डॉक्टर सहित जिले में 86 संक्रमित, तीन की मौत

जेएनएन, ऊधमसिंह नगर : कोरोना संक्रमित लोगों की जांच के लिए सैंपलिग की संख्या बढ़ी तो संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा। जिले में खटीमा के चिकित्सक सहित 74 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। संक्रमितों में आरटी-पीसीआर में 73 व एंटीजन जांच में 13 में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।आरटी-पीसीआर जांच में मंगलवार को 61 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित तीन लोगों की एसटीएच हल्द्वानी में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इनमें गदरपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, पंतनगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग और रुद्रपुर निवासी 34 वर्षीय युवक शामिल है। इनमें किसी को निमोनिया, तो किसी को डायबिटिज व श्वास रोग की बीमारी थी।

एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि खटीमा में तीन, सितारगंज में दो, किच्छा में एक, रुद्रपुर में 35, बाजपुर में पांच, काशीपुर में 14 व गदरपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि ट्रू-नेट आरटीपीसीआर जांच में मंगलवार को कुल 12 लोग संक्रमित मिले हैं। सिडकुल कंपनियों में एंटीजन जांच के बाद चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि जिले में नौ अन्य लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए हैं। एसीएमओ ने बताया कि खटीमा में तैनात आर्थो सर्जन भी जांच के बाद संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी