834 वाहन स्वामियों का लाइसेंस होगा निरस्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : यातायात नियमों का उल्लंघन करना 834 वाहन चालकों को महंगा पड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 05:47 PM (IST)
834 वाहन स्वामियों का लाइसेंस होगा निरस्त
834 वाहन स्वामियों का लाइसेंस होगा निरस्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

यातायात नियमों का उल्लंघन करना 834 वाहन चालकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके लाइसेंस जब्त कर निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर एआरटीओ कार्यालय भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

ऊधमसिंहनगर सड़क हादसों के मामले में अव्वल है। बढ़ते सड़क हादसों को देखते पुलिस 20 अगस्त से 15 दिवसीय अभियान चला रही है। इसके तहत यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं तेज रफ्तार ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने और माल वाहनों में सवारियां भरने वाले चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जानी है। छह दिनों के भीतर ही पुलिस, सीपीयू और यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 834 चालकों के लाइसेंस जब्त कर लिए हैं। साथ ही अब पुलिस लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट एआरटीओ कार्यालय भेजने की तैयारी कर रही है। इंसेट-

दिनांक लाइसेंस जब्त

20 सितंबर 34

21 सितंबर 101

22 सितंबर 111

23 सितंबर 264

24 सितंबर 219

25 सितंबर 105 इंसेट-

इनके हो रहे लाइसेंस निरस्त

-तेज रफ्तार ड्राइविंग करना

-नशे में वाहन चलाना

-वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करना -वाहनों में ओवरलोडिंग

-माल वाहक वाहनों में सवारियां भरना वर्जन:::::

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान चल रहा है। छह दिन में 834 लाइसेंस जब्त कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

-सुरजीत कुमार सिंह, सीओ, यातायात

chat bot
आपका साथी