50 रुपये और बढ़ा घरेलू एलपीजी का दाम

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की और बढ़ोतरी हुई। अब 714.50 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 12:19 PM (IST)
50 रुपये और बढ़ा घरेलू एलपीजी का दाम
50 रुपये और बढ़ा घरेलू एलपीजी का दाम

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 50 रुपये और बढ़ोतरी कर दी गई है। 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ने के बाद अब 714 रुपये 50 पैसे हो गया है। जबकि सोमवार तक घरेलू गैस सिलिंडर 664 रुपये 50 पैसे थे। इंडेन गैस कार्यालय, गाबा चौक के प्रबंधक हेमंत कुमार आर्या ने बताया कि 19 किलोग्राम के कामर्शियल गैस सिलिंडर के दाम भी 36 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। जिसे अब 1374 रुपये 50 पैसे में ग्राहकों को देना पड़ेगा। प्रबंधक ने बताया कि जिन लोगों ने गैस बुकिग के बाद पहले ही भुगतान कर दिया था, उन्हें पुराने मूल्य पर सिलिंडर दिया जाएगा। वहीं जिन लोगों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है, उन्हें बढ़े हुए मूल्य पर सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी।

------

सब्सिडी पर संशय

रसोई गैस सिलिंडर की सब्सिडी पर भी संशय बना हुआ है। इंडेन गैस कार्यालय प्रबंधक का कहना है कि उपभोक्ताओं को 15 रुपये की सब्सिडी का भुगतान बैंक खाते में किया जा रहा है। जबकि कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके खाते में सब्सिडी की धनराशि नहीं पहुंच रही है। इस संबंध में पूछने पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने जवाब देने से इन्कार कर दिया।

.

गैस सिलिडर होम डिलीवरी मैन से प्राप्त करें गदरपुर: गदरपुर गैस एजेंसी के मैनेजर जगदीश सिंह ने बताया कि बिना वर्दीधारी से सिलिंडर न लें। भरे गैस सिलिडर की दर 714 रुपये है। उपभोक्ता निर्धारित धनराशि होम डिलीवरी मैन को देकर सिलिडर का वजन व लीकेज की जांच कर प्राप्त करें। सिलिडर लेने से पहले अपने मोबाइल से ऑनलाइन बुकिग अवश्य कर लें। जिससे खाते में सब्सिडी जा सके। बुकिग होने के बाद सिलिडर पहुंचाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। अगर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत है तो वह 05949 231 843 व 8650002542 पर शिकायत दर्ज कराए।

chat bot
आपका साथी