एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस में 465 ने लगाई दौड़

काशीपुर में एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस में तीन राज्यों के करीब 465 लोगों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:30 PM (IST)
एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस में 465 ने लगाई दौड़
एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस में 465 ने लगाई दौड़

जागरण संवाददाता, काशीपुर : एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस में तीन राज्यों के करीब 465 लोगों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में मुजफ्फरनगर के सचिन पाल, महिला वर्ग में अमरोहा की रेनू व सीनियर सिटीजन में काशीपुर के रमेश खर्कवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रेस में मूकबधिरों ने भी हिस्सेदारी की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर एवं जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा शनिवार को एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन कराया गया। इसमें उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के करीब 465 धावकों ने हिस्सा लिया। सुबह आठ बजे जसपुर-खुर्द से मेयर ऊषा चौधरी, नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ मनोज ठाकुर, उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्थापक अजय चौधरी व इंटरनेशनल एथलीट विजय चौधरी ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। जो बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया आइएमटी लॉ कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। 10 किमी की रेस में पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पुलिस से हरीश कोरंगा, महिला वर्ग में काशीपुर स्टेडियम से नेहा व सीनियर सिटीजन में काशीपुर के जगदीश अरोरा द्वितीय रहे। तृतीय स्थान तक रहे सभी विजेताओं को निर्धारित धनराशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी मूकबधिरों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय उप प्रधानाचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय, दीपक बाली, अश्वनी छाबड़ा, डॉ. कीíत पंत, क्लीन एंड ग्रीन अध्यक्ष सर्वेश बंसल, डॉ. रवि सहोता, डॉ. नवप्रीत कौर सहोता, डॉ. गुरपाल सहोता, नीरज कपूर, एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा, विरेंद्र मिश्रा, विमल गुड़िया, विकल्प गुड़िया, पार्षद अनिल कुमार, एमए राहुल, सरफराज चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी