नौकरी दिलाने के नाम पर 1.67 लाख की धोखाधड़ी

- पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत तीन पर केस जांच जागरण संवाददाता रुद्रपुर खेड़ा निव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:40 AM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर 1.67 लाख की धोखाधड़ी
नौकरी दिलाने के नाम पर 1.67 लाख की धोखाधड़ी

- पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत तीन पर केस, जांच

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : खेड़ा निवासी युवक को एक्सिस बैंक में डाटा आपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक नई बस्ती खेड़ा निवासी विकास यादव पुत्र राम दयाल यादव ने बताया कि कुछ माह पहले उसके पास शाइन इंडिया कंपनी से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम रिया बताया। जबकि उसके दो अन्य साथियों ने अपना नाम पियूष और राजीव बताया। बताया कि एक्सिस बैंक में संविदा पद पर डाटा आपरेटर का पद खाली है। कहा कि इसके लिए उसे रुपये देने होंगे। उन पर भरोसा कर उसने कॉल करने वालों के बताए गए खाता नंबर पर अलग अलग तिथि में 1.67 लाख की नगदी जमा कर दी। कई माह बीत गए लेकिन उसे कोई लेटर नहीं मिला। जब उसने तीनों के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। इस पर विकास ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी