163 रिक्रूट आरक्षी उप्र पुलिस में शामिल

बिजनौर से सीधी भर्ती में चयनित उत्तरप्रदेश पुलिस के 163 रिक्रूट आरक्षी उप्र पुलिस का हिस्सा बने।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 07:44 PM (IST)
163 रिक्रूट आरक्षी उप्र पुलिस में शामिल
163 रिक्रूट आरक्षी उप्र पुलिस में शामिल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

बिजनौर से सीधी भर्ती में चयनित उत्तरप्रदेश पुलिस के 163 रिक्रूट आरक्षियों की 31वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण पूरा हो गया। गुरुवार को डीआइजी अजय जोशी ने दीक्षा परेड की सलामी ले उन्हें शपथ दिलाई।

गुरुवार सुबह 31वीं वाहिनी पीएसी में बैंड धुन के बीच उप्र के 163 पुलिस कर्मियों की दीक्षा परेड आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डीआइजी अजय जोशी और वाहिनी के सेनानायक ददन पाल ने रिक्रूटों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर 31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक ददन पाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट को पदादि, शस्त्र, शारीरिक प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, आतंकवाद, जंगल ट्रे¨नग, बाधाओं को पार करना, बम डिस्पोजल, प्राथमिक चिकित्सा, योगाभ्यास, अग्निशमन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

बाद में नौ उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा 21 अन्य रिक्रूट व अधिकारी, कर्मचारियों को भी डीआइजी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसएसपी यूएसनगर ब¨रदरजीत ¨सह, 46वा¨हनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर ¨सह, 31वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक ज्ञान ¨सह नेगी, राकेश बिष्ट, दिनेश चंद्र उपाध्याय, खुर्शीद अली, ललित देवड़ी, गिरीश चंद्र जोशी, दशरथ प्रसाद, बालम ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी