तस्कर पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पुलिस ने उत्तराखंड में स्मैक सप्लाई करने वाले युवक को दबोच लिया। उसका एक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jul 2017 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jul 2017 07:29 PM (IST)
तस्कर पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद
तस्कर पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पुलिस ने उत्तराखंड में स्मैक सप्लाई करने वाले युवक को दबोच लिया। उसका एक साथी बाइक से कूदकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक के पास से 216 ग्राम स्मैक बरामद की है। उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार व एएसपी ने पंद्रह सौ रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने बताया पुलिस टीम मादक पदार्थ के कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में काम कर रही है। शनिवार को एसओजी टीम ने रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चे¨कग के दौरान तीनपानी पर बाइक सवार युवक को दबोच लिया। उनका दूसरा साथी पुलिस को देख बाइक से कूदकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी में 216 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसने अपना नाम अंसार उर्फ बाबू निवासी वार्ड नंबर पांच मोहल्ला अंसारी, हाजी बाबा मजार के पास फतेहपुर पश्चिम बताया। उसने अपने फरार साथी का नाम रिफाकत निवासी मोहल्ला सराहा वार्ड नंबर 12 फतेहगंज पश्चिम बरेली बताया है। एसएसपी ने बताया युवक द्वारा पूरे उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई की जाती है। पुलिस रिफाकत की तलाश में दबिश दे रही है।

-----------------

ये रहे टीम में शामिल

रुद्रपुर : एसएसपी द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। इस कार्य के लिए लगाई टीम में एसएसआइ प्रभात कुमार, एसओजी प्रभारी विद्या दत्त जोशी, एसआइ अकरम अहमद, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, का. प्रवीण गोस्वामी, सत्येंद्र सुयाल, अब्दुल मलिक, संतोष रावत, महेंद्र डंगवाल, सुबोध शर्मा, मदन लाल, चंद्र ¨सह, प्रदीप नेगी, दीपक कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र जोशी शामिल थे।

-------------------

बड़े की तलाश में जुटी थी पुलिस

रुद्रपुर : पुलिस अब तक की कार्रवाई में छोटे लोग ही पकड़ में आ रहे थे। उनके पास से दस, बीस ग्राम ही माल बरामद हो पा रहा था। पुलिस ने उनकी सीढ़ी बनाते हुए मुख्य सप्लायर पर नकेल कसनी शुरू कर दी। पूरा गेम समझ में आने के बाद एसएसपी मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया था। जिसका प्रतिफल तस्करी के मुख्य कर्णधार के हाथ में आने के रूप में सामने आया।

chat bot
आपका साथी