केंद्र पर नहीं बनेंगे आधार कार्ड

संवाद सूत्र, गदरपुर : कॉमन सर्विस सेंटर वेलफेयर सोसाइटी की जिला स्तरीय बैठक में बैंक से एडवांस पेनाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 06:07 PM (IST)
केंद्र पर नहीं बनेंगे आधार कार्ड
केंद्र पर नहीं बनेंगे आधार कार्ड

संवाद सूत्र, गदरपुर : कॉमन सर्विस सेंटर वेलफेयर सोसाइटी की जिला स्तरीय बैठक में बैंक से एडवांस पेनाल्टी लिए जाने का विरोध किया गया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी।

सोमवार को जिलाध्यक्ष सुरजीत बत्रा के ्रप्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में यूनियन के कोषाध्यक्ष अंकित वधौन ने कहा कि प्रशासन ने सीएससी संचालकों से एडवांस पेनाल्टी के रूप में एक लाख रुपये जमा करा रहा है। यदि यह पैसा नहीं जमा किया तो जुर्माने की बात कही जा रही है। यह गलत है। बत्रा ने कहा कि जब तक सीएससी सेंटर संचालकों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जुर्माना गारंटी को हटाने की मांग को लेकर टीम मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी और बुधवार को ई गवर्नेस के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में भी पदाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर मनमोहन, हरप्रीत ¨सह, कैलाश शर्मा, रामपाल, विपुल मंडल, प्रताप ¨सह, हिमांशु सती, अनुराग, आलोक, लवली सरकार, सुरज गोस्वामी, उत्तम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी