कनिका ने नीट परीक्षा 130 वां रेंक हासिल कर मान बढ़ाया

संवाद सहयोगी रुद्रपुर: नेशनल इलीजिबिलीटी कम एंटरेंस टेस्ट में नीट में रुद्रपुर की बेटी कनिका सुमन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 09:27 PM (IST)
कनिका ने नीट परीक्षा 130 वां रेंक हासिल कर मान बढ़ाया
कनिका ने नीट परीक्षा 130 वां रेंक हासिल कर मान बढ़ाया

संवाद सहयोगी रुद्रपुर: नेशनल इलीजिबिलीटी कम एंटरेंस टेस्ट में नीट में रुद्रपुर की बेटी कनिका सुमन ने 130 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कनिका ने अपने माता पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। कनिका के पिता प्रभात कुमार रुद्रपुर में ही रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कनिका की माता बबीता सुमन पद्मानगर कॉलोनी स्थित प्राईमरी स्कूल में प्रधानाअध्यापिका हैं। कनिका का एक छोटा भाई मधुर सुमन 8वीं में पढ़ता है।

ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कनिका सुमन ने नेशनल इलीजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट नीट में ऑल इंडिया रेंक में 130 वां स्थान हासिल कर अपने माता पिता व गुरूजनों का नाम रोशन किया है। कनिका स्कूल के अतिरिक्त 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी। उन्हें पढ़ाई के अलावा संगीत व स्के¨टग में रुचि है। उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई आरएएन भूरारानी से की है। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी