खेड़ा से नशीली दवा का जखीरा बरामद

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : खेड़ा के एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 08:26 PM (IST)
खेड़ा से नशीली दवा का जखीरा बरामद
खेड़ा से नशीली दवा का जखीरा बरामद

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : खेड़ा के एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई में पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुटी है।

एसएसपी डा. सदानंद दाते को गुरुवार सायं रम्पुरा चौकी अंतर्गत खेड़ा के एक मकान में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाओं की जखीरा पड़ा होने की सूचना मिली। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार सायं सीओ हिमांशु शाह के नेतृत्व में कोतवाल तुषार बोरा ने फोर्स के साथ दबिश देकर एक घर से लाखों रुपये की कीमत के नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल बरामद कर लिए। सारा सामान मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति ने कमरे में छिपा कर रखा था। पुलिस की छापेमारी के कारण वह अपनी दुकान से सारा सामान निकाल कर उसकी गुपचुप तरीके से बिक्री कर रहा था। एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने बताया बरामद नशीली दवाओं की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बरामद दवाएं सील कर दी हैं। एसएसपी ने कहा नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा फरार आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सामान किसका है इसकी भी जांच की जाएगी। उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी