वाइस चांसलर ने लिया परीक्षा व्यवस्था का जायजा

काशीपुर: कुविवि के वाइस चांसलर डा. डीके नौरियाल ने महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 07:22 PM (IST)
वाइस चांसलर ने लिया परीक्षा व्यवस्था का जायजा
वाइस चांसलर ने लिया परीक्षा व्यवस्था का जायजा

काशीपुर: कुविवि के वाइस चांसलर डा. डीके नौरियाल ने महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों को शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

वाइस चांसलर डा. डीके नौरियाल ने शुक्रवार को राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 11 से दो बजे तक चलने वाली परास्नातक फाइनल के समाजशास्त्र, इतिहास व हिंदी विषय की परीक्षा व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने प्राचार्य व शिक्षकों को परीक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न आने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आरएलएस कालेज, जसपुर पहुंचकर परीक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, भवन व शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी