15 बकायादार पहुंचे तहसील लॉकअप में

जागरण संवाददाता सितारगंज बकायादारों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। तहसीलदार ने बकाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:30 AM (IST)
15 बकायादार पहुंचे तहसील लॉकअप में
15 बकायादार पहुंचे तहसील लॉकअप में

जागरण संवाददाता, सितारगंज: बकायादारों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। तहसीलदार ने बकायादारों पर शिकंजा कस दिया है। बकाया अदा न करने वाले 15 बकाएदारो को उन्होने तहसील के बंदी गृह में पहुंचा दिया। सभी पर लगभग डेढ करोड़ का बकाया है। यही नही उन्होने एक महीने में बकायादारों से 73 लाख से अधिक की वसूली भी करा ली है। तहसील प्रशासन की सख्ती से बकायादारों में हड़कंप मच गया है।

राजस्व वसूली को लेकर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सख्त रूख अपनाया है। एक महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद उन्होने राजस्व वसूली को प्राथमिकता देते हुए वसूली अभियान चलाया। कई सालो से बकाया अदा न करने वाले 14 बकायादारों के घरो में छापा मार कर उन्हे पकड़ा और तहसील के बंदी गृह में बंद करा दिया। बकायादारों पर एक करोड़ छत्तीस लाख से अधिक का बकाया है। तहसीलदार ने बताया कि विभिन्न मदों के बकायादारों से एक महीने में तिहत्तर लाख बयालीस हजार से अधिक रुपये की वसूली भी की गई। जो वसूली में एक रिकार्ड भी है। उन्होने बताया कि शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य है उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से तमाम बकायादारों पकड़े जाने के भय से भूमिगत भी हो गए है। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर बकायादारों को छोड़ा नही जाएगा। फिलहाल तहसीलदार के तेवर से बकाएदारो में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी