काशीपुर में खूब बरसी लक्ष्मी

जागरण संवाददाता, काशीपुर: धनतेरस पर बाजार में खूब लक्ष्मी बरसी। ग्राहकों ने जेवरात व बर्तन खरीदे। व्

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 06:58 PM (IST)
काशीपुर में खूब बरसी लक्ष्मी

जागरण संवाददाता, काशीपुर: धनतेरस पर बाजार में खूब लक्ष्मी बरसी। ग्राहकों ने जेवरात व बर्तन खरीदे। व्यापारियों के मुताबिक बाजार में करीब आठ करोड़ की खरीदारी हुई है।

धनतेरस के दिन बर्तन व आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन बाजार में जमकर खरीदारी होती है। शुक्रवार को बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स आदि दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। सामान खरीदने के लिए लोगों को इंतजार भी करना पड़ा। ग्राहकों को चांदी के सिक्के, श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, डालर व सोने में अंगूठी ज्यादा पसंद रही। बर्तन में कूकर, थाली, चम्मच, बाल्टी खरीदी। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा प्रत्येक उत्पादों की दो गुना बिक्री हुई है। इस बार सराफा बाजार में करीब चार से पांच करोड़ की खरीदारी हुई है।

chat bot
आपका साथी