निश्शुल्क जांच शिविर में 148 लोगों का परीक्षण

संवाद सूत्र, गदरपुर : मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम के द्वारा निश्शुल्क जांच शिविर का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 06:21 PM (IST)
निश्शुल्क जांच शिविर में 148 लोगों का परीक्षण
निश्शुल्क जांच शिविर में 148 लोगों का परीक्षण

संवाद सूत्र, गदरपुर : मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम के द्वारा निश्शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 148 मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवा दी गई। मरीजों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह भी दी।

बुधवार को ओम बाबू जी मंदिर में आयोजित शिविर का शुभारंभ डॉ. एसके तनेजा एवं अशोक बांगा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके तनेजा ने 50, डॉ. हिमांशु शर्मा ने 58 डॉ. नरेंद्र कौशिक ने 40 मरीजों की जांच की। शिविर में 100 मरीजो को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर सतीश बत्रा, किशन अनेजा, सुनील छाबडा, अनिल अरोरा, राहुल बांगा, गुलशन मुरादिया, हरबंश कालडा, ओमप्रकाश डूमडा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी