पहले प्रवेश दो, फिर कराओ चुनाव

जागरण संवाददाता, खटीमा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश न मिलने से छ

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 07:32 PM (IST)
पहले प्रवेश दो, फिर कराओ चुनाव

जागरण संवाददाता, खटीमा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश न मिलने से छात्र-छात्राएं भड़क उठीं। उन्होंने कालेज में प्रवेश की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। उनका कहना था कि कालेज प्रशासन पहले उन्हें प्रवेश दे उसके बाद छात्रसंघ चुनाव कराए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

एमएससी प्रथम वर्ष में दर्जनों छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं हो सका है। जिसको लेकर छात्र नेता रमेश रौतेला के नेतृत्व में छात्र गुरुवार को महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने कालेज में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि कालेज प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने को तैयार है, लेकिन अभी तक छात्र-छात्राओं को एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं दिया गया है। कालेज प्रशासन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर आमादा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर प्राचार्य डा. एचआर त्रिरूवा ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी छात्रों को मानक के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इस मौके पर संगीता ज्याला, अंशु, प्रियंका, साक्षी, गुंजिता, दीपिका, भावना समेत अन्य कई छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी