नाव के विवाद में फायरिंग

संवाद सूत्र, गूलरभोज : नाव को लेकर हुए विवाद में सोमवार देर रात डैम के भीतर बसे कटपुलिया गांव के

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 06:11 PM (IST)
नाव के विवाद में फायरिंग

संवाद सूत्र, गूलरभोज : नाव को लेकर हुए विवाद में सोमवार देर रात डैम के भीतर बसे कटपुलिया गांव के लोगों पर ककराला गांव के आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने फायरिंग की। इस दौरान ग्रामीणों में जमकर मारपीट भी हुई जिससे अफरातफरी मच गई। फायरिंग से गुस्साए कटपुलिया गांव के लोगों को जुटता देख हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाकर हमलावरों से दो बाइक, एक तमंचा व कारतूस छीन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के तहरीर देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर हमलावरों की तलाश शरू कर दी।

कटपुलिया निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा व काला सिंह ने ककराला गांव के गुरमीत सिंह, बिल्लू, काका, मिट्ठू, रंजीत, सोनू, गेजी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा गया है कि सोमवार देर शाम ककराला गांव निवासी गेजी पुत्र दर्शन सिंह ने भूपेंद्र सिंह व पुली से डैम पार जाने के लिए नाव मांगी। आरोप है अवैध रूप से लाई गई लकड़ियों को ठिकाने लगाने के लिए नाव मांगी गई। नाव देने से मना करने पर गेजी बिफर गया। आरोप है कि देख लेने की धमकी देकर आधे घंटे बाद वह हथियारों व लाठी-डंडों से लैस करीब आधा दर्जन साथियों के साथ दोबारा गांव में आ धमका। ग्रामीणों व बीच-बचाव को आईं महिलाओं से जमकर मारपीट की। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई। चीख-पुकार व फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जब हमलावरों को दबोचना चाहा तो वे धमकी देकर फरार हो गए। इस बीच ग्रामीणों ने हमलावरों से दो बाइक, 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस छीन लिया। मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से बयान लिए। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

------------------------

चोरी की है जब्त बाइक

गूलरभोज : करीब तीन माह पूर्व पीपलपड़ाव के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप पंत ने ककराला गांव के एक युवक को मय अवैध सागौन की लकड़ी व चोरी की बाइक के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा था। ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार को हमलावरों से जब्त दोनों प्लेटिना बाइक भी चोरी की हैं। ग्रामीणों ने दावे के साथ कहा कि ककराला गांव में एक गैंग काफी समय से सक्रिय है जो चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने व लकड़ी चोरी के लिए कुख्यात है।

chat bot
आपका साथी