विभिन्न पदों पर जमा हुए 1460 पर्चे

जागरण संवाददाता रुद्रपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में गजब का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:38 AM (IST)
विभिन्न पदों पर जमा हुए 1460 पर्चे
विभिन्न पदों पर जमा हुए 1460 पर्चे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में गजब का उत्साह दिखा। पर्चे जमा करते समय उम्मीदवारों के चेहरे पर जीत के भाव दिख रहे थे। दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 1460 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विकास खंड व जिला पंचायत में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के लिए प्रत्याशियों को घंटो तक धूप में लाइन भी लगानी पड़ी। जिला पंचायत सदस्य पर बरा से रेनू गंगवार, इसी क्षेत्र से जसविदर कौर ने पर्चे दाखिल किए।

ब्लॉकों व जिला पंचायत भवन में शनिवार को गांव की सरकार चुनने के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्राम पंचायत चुनावों में दावेदारी के लिए हर उम्र के लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें युवा की संख्या सबसे ज्यादा है। महिलाएं भी कम नहीं थीं। नामांकन के दूसरे दिन खटीमा में प्रधान पद के 77, बीडीसी 40, ग्राम पंचायत सदस्य के 159 नामांकन पत्र भरे गए। सितारगंज में प्रधान पद के 38, बीडीसी 30, ग्राम पंचायत सदस्य 40, रुद्रपुर में प्रधान 85, बीडीसी 86, ग्राम पंचायत सदस्य 77, काशीपुर प्रधान 34, बीडीसी 43, ग्राम पंचायत सदस्य 29, जसपुर प्रधान 84, बीडीसी 67, ग्राम पंचायत सदस्य 121 नामांकन दाखिल हुए। बाजपुर में ग्राम प्रधान पद के 92, बीडीसी 42, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 77, गदरपुर में ग्राम प्रधान पद के 78, बीडीसी पद के 35 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 82 नामांकन भरे गए। इस तरह ग्राम प्रधान पद के 488, बीडीसी के 343 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 585 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

इनसेट----जिपं सदस्य पदों पर 44 ने भरे नामांकन

जिला पंचायत सदस्य पद के 44 नामांकन दाखिल हुए। इनमें 22 महिलाएं व इतने ही पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। बरा जिला पंचायत सदस्य पद पर रेनू गंगवार ने नामांकन पत्र जमा किया है।इस दौरान उनके पति सुरेश गंगवार व ससुर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार भी मौजूद थे। रेनू गंगवार की सास सुशीला गंगवार ऊधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष पर दो पर चुनी गई थीं।इसके बाद उनके ससुर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार थे। इस बार चौका लगाने के लिए रेनू गंगवार भाग्य आजमा रही है। इनके खिलाफ जस विदर कौर पत्नी दिलबाग सिंह व रेखा देवी पत्नी जयपाल सिंह भी नामांकन पत्र जमा किए हैं।

इनसेट

जिपंस पदों पर ये भी दावेदार

रुद्रपुर: महिला दावेदारों में प्रतापपुर से दीपा देवी, लालपुर से जसवीर कौर, कुरैया से कुलदीप कौर, विडौरा से अनीता राणा, किच्छा से नमिता मंडल, गोविद नगर से कृष्णा राय, पहैनिया से मौसमी देवी, द्रोपदी देवी, दिव्या चंद्र, प्रियंका राणा, छिनकी से भागीरथी, खानपुर पूर्व से अमिता विश्वास, चंदना मलिक, रतनपुरा से मनीषा, भीकमपुरी से दीपा, पतवंत कौर, हरसान से गंगा, बैंतवाला से प्रकाश कौर, संजना बाठला हैं। पुरुष दावेदारों में नकहा से उमेश कुमार, अमरजीत, डोहरा से देवेंद्र सिंह, किच्छा से उत्तम आचार्य, मझोला से जयप्रकाश वर्मा, ओमप्रकाश निषाद, विजय निषाद, फुलैया से अनिल कुमार, गांगी से चंद्रशेखर मुडेला, नवीन चंद्र जोशी, खटोला से प्रगट सिंह, खेमपुर से खुशी राम, टांडा आजम से बलदेव चंद्र, बाजपुर गांव से हर जसपाल सिंह, वसीम अहमद, बब्बो, प्रतापपुर से विपिन कुमार, बांसखेड़ा खुर्द से नदीम अहमद, सुरजीत सिंह, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद रईस, नारायणपुर से परवीन सिंह हैं।

chat bot
आपका साथी