वकीलों का कचहरी पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, काशीपुर: जिलों की संस्तुति में काशीपुर का नाम शामिल न होने से अधिवक्ता भड़क गए। उन्ह

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 04:46 PM (IST)
वकीलों का कचहरी पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, काशीपुर: जिलों की संस्तुति में काशीपुर का नाम शामिल न होने से अधिवक्ता भड़क गए। उन्होंने कहचरी पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अधिवक्ताओं ने शनिवार को कोर्ट के मुख्य द्वार के सामने धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि करीब 52 साल से काशीपुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश और राज्य बनने के बाद जिस भी पार्टी की सरकार बनी, सभी ने जिला बनाने का वादा किया, मगर इस पर कोई खरा नहीं उतरा। कहा कि सात माह पहले नगर निगम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मौजूदा सीएम ने काशीपुर को जिला बनाने का भरोसा दिलाया था, मगर अभी तक अमल नहीं हो सका। काशीपुर के बाद कई जिले बन गए, मगर यहां की जनता की भावनाओं का कद्र नहीं किया गया, जबकि काशीपुर जिला बनने का मानक पूरा करता है। धरना-प्रदर्शन करने वालों में काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, संत सरन माथुर, शैलेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, भूपेंद्र गहलौत, अख्तर खान, रहमत अली खान, अंशुमान सिंह, संजीव, कश्मीर सिंह, अब्दुल रशीद नश्तर, धमेंद्र, बीसी हरबोला आदि शामिल थे। उधर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल व विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने कहा कि काशीपुर जिला अवश्य बनेगा।

chat bot
आपका साथी