शहर को मिलेगी कटौती से मुक्ति

रुद्रपुर: शहर को जल्द ही बिजली कटौती से राहत मिलेगी। आरपीडीआरपी योजना के तहत शहर में बिजली घर बनकर त

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 08:21 PM (IST)
शहर को मिलेगी कटौती से मुक्ति

रुद्रपुर: शहर को जल्द ही बिजली कटौती से राहत मिलेगी। आरपीडीआरपी योजना के तहत शहर में बिजली घर बनकर तैयार हो गया है। 20 एमबीए क्षमता के बिजली घर का शुभारंभ 15 फरवरी को होगा। इस बिजली घर से शहरी क्षेत्र के आस-पास के करीब 17 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

केंद्र सरकार की आरपीडीआरपी योजना के तहत जसपुर और रुद्रपुर में दो विद्युत घरों का निर्माण चल रहा था। रुद्रपुर में 20 एमबीए बिजली घर का निर्माण कार्य 2015 से चल रहा था। यह बिजली घर 2.25 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है। इसका कंट्रोल पैनल भी तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बिजली घर से शहर के 17 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। जिससे ओवर लोड की समस्या समाप्त हो जाएगी। बता दें शहर में करीब 54 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 17 हजार को इस बिजली घर से जोड़ा जाएगा। ईई प्रोजेक्ट अजीत यादव ने बताया कि इस बिजली घर का काम काफी समय से रुका था। तीन माह के अंदर इसका काम पूरा किया गया है। 15 फरवरी को बिजली घर का शुभारंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी