बरहैनी आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ

बाजपुर: बरहैनी वन क्षेत्र के पास बसे ग्राम झाडखंड़ी में बाघ दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में है। व

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 08:38 PM (IST)
बरहैनी आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ

बाजपुर: बरहैनी वन क्षेत्र के पास बसे ग्राम झाडखंड़ी में बाघ दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में है। वाहनों की लाइट जला व बर्तनों आदि से शोरकर बाघ भगाया गया। देर सांय लगभग साढ़े सात बजे प्राचीन शिव मंदिर के पास गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे खेल रहे थे और ग्रामीण घूम रहे थे। इसी बीच गंाव की सीसी रोड पार कर बाघ स्कूल की ओर आ रहा था। जिसे देखे जाने पर लोग छतों पर चढ़ गए। लोगों के शोरगुल के बाद बाघ जंगल में वापस तो चला गया गया। लेकिन दहशत बरकरार है। वहीं वन विभाग को मामले की सूचना समाज सेवी विरेन्द्र बिष्ट द्वारा दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी