रक्तदान दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, बाजपुर: रक्तदान दिवस पर स्थानीय इंटर कालेज व राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस क

By Edited By: Publish:Thu, 01 Oct 2015 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2015 05:13 PM (IST)
रक्तदान दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, बाजपुर: रक्तदान दिवस पर स्थानीय इंटर कालेज व राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस के स्वयं सेवियों के एक दिवसीय शिविर में रक्तदान के महत्व प्रकाश डालते हुए सभी से रक्तदान का आह्रवान किया।

इंटर कालेज बाजपुर के परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी एलडी पंतोला और योगेंद्र कुमार भक्त ने कहा कि रक्तदान कर हम इसकी कमी से जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। प्रधानाचार्य सीडी पाटनी ने अठ्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के सभी छात्र-छात्राओं से रक्तदान करन का संकल्प दिलाया। इससे पूर्व स्वयं सेवियों ने मुख्य मार्ग पर जागरूकता रैली निकाल आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एके त्यागी, रावेंद्र सिंह चौहान, दीपक पांडेय, नौबहार सिंह, दलजीत सिंह, प्रवीण अरोरा, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ कमला चन्याल, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ के विमल लखटकिया, डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ साधना पंत, डॉ सुशील भाटी, आदर्श कुमार भाटी, डॉ मनप्रीत सिंह ने शिविरार्थियों को रक्तदान का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्वयं सेवियों द्वारा विद्यालय परिसर में अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की। इस मौके पर डॉ प्रदीप दुर्गापाल, डॉ सूरजपाल सिंह, डॉ संध्या चौरसिया, नरेंद्र फत्र्याल, दिनेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मौहम्मद शोएब, विजय जोशी, विकास, दीप सिंह आदि मौजूद थे।

रक्तदान का आह्रवान

बरहैनी : राईका में प्रधानाचार्य यासीन अंसारी व एनएसएस प्रभारी धर्मेंद्र बसेड़ा के मार्ग दर्शन में रैली निकाली गई व जनता को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके पर डॉ मंजुल जोशी, संजीव चंद्रा, रजनी शर्मा, आशुतोष जोशी, मनीषा जोशी, नेहा डोभाल, सुंदर शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी