काशीपुर में रामलीला मंचन की तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, काशीपुर : देवभूमि पर्वतीय महासभा ने रामलीला मंचन की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रव

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 12:02 AM (IST)
काशीपुर में रामलीला मंचन की तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, काशीपुर : देवभूमि पर्वतीय महासभा ने रामलीला मंचन की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को वैशाली कालोनी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी नवरात्रों में पर्वतीय रामलीला का मंचन वैशाली कालोनी में किया जाएगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 30 अगस्त को प्रात: 11 बजे से कूर्माचल कालोनी में बैठक की जाएगी, जिसमें सांस्कृतिक कमेटी द्वारा पात्रों एवं निर्देशक मंडल का गठन किया जाएगा। इच्छुक पात्रों से बैठक में पहुंचने की अपील की गई।

बैठक में महासभा के अध्यक्ष बीडी कंडवाल, हीरामणि बलौदी, गोविंद सिंह रावत, गणेश चंद्र सुयाल, योगेश चंद्र जोशी, मोहन बिष्ट, डीपी सुयाल, डॉक्टर गिरीश तिवारी, ज्ञानेंद्र जोशी, मंगल सिंह नेगी, चंदन सिंह रावत, पंकज, बसंत कापड़ी, नवीन पपनै, हरीकृष्ण भट्ट, मोहन सिंह बिष्ट, एमएस रावत, आन सिंह बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी