..साहब बेटी को बरामद कर दो

रुद्रपुर: भूतबंगला निवासी एक मजदूर की युवा पुत्री घर से अचानक गायब हो गई है। वह अपने साथ कीमती सामान

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 12:08 AM (IST)
..साहब बेटी को बरामद कर दो

रुद्रपुर: भूतबंगला निवासी एक मजदूर की युवा पुत्री घर से अचानक गायब हो गई है। वह अपने साथ कीमती सामान व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी साथ ले गई है। परिजनों ने पुलिस से पुत्री की तलाश करने की गुहार की है।

भूतबंगला निवासी मदन लाल अपनी पत्नी के साथ बुधवार को रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचे। तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। उसकी पुत्री पढ़ने में अच्छी थी इसलिए उसे पढ़ाई में भरपूर सहयोग दिया। उसे पूरी आजादी दे उसकी हर इच्छा पूरी करने का प्रयास किया। दो दिन पूर्व पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। वह अपने साथ कीमती कपड़े व सामान के साथ वोटर कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व दो मोबाइल फोन ले गई है। बेटी को फोन करने पर कोई पुरुष फोन उठा रहा है। वह दोबारा फोन करने पर बुरे नतीजे की धमकी दे रहा है। मदन लाल ने बेटी को किसी संकट में बता उसकी बरामदगी की गुहार की है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती चूंकि वोटर कार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्र व कीमती कपड़े साथ ले गई है इसलिए उसके किसी के साथ प्रेम विवाह के लिए भागने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

chat bot
आपका साथी