बागेश्वर आगे तो यूएसनगर सबसे फिसड्डी

जागरण संवाददाता, रामनगर : बोर्ड परीक्षा में जहां इस बार बागेश्वर जिले ने उत्तीर्ण प्रतिशत में प्रदेश

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 10:58 PM (IST)
बागेश्वर आगे तो यूएसनगर सबसे फिसड्डी

जागरण संवाददाता, रामनगर : बोर्ड परीक्षा में जहां इस बार बागेश्वर जिले ने उत्तीर्ण प्रतिशत में प्रदेश में अपना परचम लहराया तो वहीं उधमसिंह नगर जिला सबसे फिसड्डी रहा। जबकि पिछले साल बोर्ड परीक्षा में सबसे फिसड्डी रहे हरिद्वार जिले ने इस बार अंतिम पायदान से ऊपर चढ़कर ग्यारहवें स्थान पर जगह बनाई।

इस बार हाईस्कूल में बागेश्वर जिला 80.93 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर रहा। जबकि पिथौरागढ़ जिला 80.27 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह पौड़ी जिला 79.84 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा रुद्रप्रयाग 79.18 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर, उत्तरकाशी जिला 46.42 के साथ पांचवे, टिहरी 74.77 के साथ छठे, चम्पावत 72.5 के साथ सातवें, अल्मोड़ा 69.55 के साथ आठवें, चमोली 68.60 के साथ नवें, देहरादून 68.17 के साथ दसवें, हरिद्वार 65.87 के साथ ग्यारहवें, नैनीताल 65.57 व उधमसिंह नगर जिला 63.07 फीसद अंकों के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

इसी तरह इंटर में भी जनपद बागेश्वर ने 84.62 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर जगह बनाई। टिहरी 83.29 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि 81.95 के साथ नैनीताल जिला तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा अल्मोड़ा जिला 81.51 के साथ चौथे, पौड़ी 81.16 के साथ पांचवें, रुद्रप्रयाग 81.04 के साथ छठे, उत्तरकाशी 78.07 के साथ सातवें, पिथौरागढ़ 74.19 के साथ आठवें, चमोली 71.61 के साथ नवें, देहरादून 69.15 के साथ दसवें, हरिद्वार 66.76 के साथ ग्यारहवें, चम्पावत 65.97 के साथ बारहवें व उधमसिंह 64.14 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

chat bot
आपका साथी