रेलवे की किलेबंदी में 122 पकड़े गए बेटिकट यात्री

रेलवे इज्जतनगर बरेली के अफसरों ने किलेबंदी कर ट्रेनों में यात्रियों की जांच कि तो 122 बेटिकट यात्री पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:19 PM (IST)
रेलवे की किलेबंदी में 122 पकड़े गए बेटिकट यात्री
रेलवे की किलेबंदी में 122 पकड़े गए बेटिकट यात्री

जागरण संवाददाता, काशीपुर : रेलवे इज्जतनगर बरेली के अफसरों ने किलेबंदी कर ट्रेनों में यात्रियों की जांच कि तो 122 ऐसे यात्री पकड़े गए। इन सभी से जुर्माना वसूला गया।

आरपीएफ रेलवे बरेली के अफसरों ने शुक्रवार को देर शाम तक काशीपुर रेलवे स्टेशन से रामनगर व मुरादाबाद से आने वाली सात ट्रेनों की काशीपुर व रामनगर के बीच व काशीपुर व मुरादाबाद के बीच किलेबंदी कर चेकिंग की। इस दौरान 122 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। बिना बुक कराए सामान ले जाते चार यात्रियों को व गंदगी करते एक युवक को पकड़ लिया। आरपीएफ रेलवे बरेली के आरपीएफ केपीवी हरे ने बताया कि 127 यात्रियों का चालान कर 38525 रुपये जुर्माना वसूला गया। इधर, रेलवे स्टेशन काशीपुर के एसआइ तरुण अत्री ने शनिवार को प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला तो अनाधिकृत रूप से चार बाइकें खड़ी पाई गई। इस पर उन्होंने इन सभी का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी