खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों में मारे छापे

बाजपुर : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिष्ठान व दूध, मावा, पनीर की दुकानों पर छापामारी की। साथ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 04:22 AM (IST)
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों में मारे छापे

बाजपुर : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिष्ठान व दूध, मावा, पनीर की दुकानों पर छापामारी की। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा बसों व प्राइवेट वाहनों में भी चेकिंग की। इस दौरान कुछ दुकानों के चालान भी किए।

होली पर मिलावटी माल की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने मिठाई, दूध, पनीर, मावा की दुकानों पर छापामारी की। उन्होंने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा प्राइवेट बसों, निजी वाहनों से दूध ले जा रहे दुधियों को रोक कर चेकिंग की। हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर मिलावटी माल की आपूर्ति न करें। इस दौरान बिना लाइसेंस के कारोबार करने वाले कई दुकानदारों व दूधियों के चालान भी किए गए। इस मौके पर स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सेमवाल, रुद्रपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश वर्मा आदि भी शामिल थे।

इन का हुआ निरीक्षण

बीकानेर मिष्ठान भंडार, नानक स्वीट, महेश स्वीट, जोशी मिष्ठान भंडार, न्यू नानक मिष्ठान भंडार, तमन स्वीट, जमील स्वीट, हसनेन डेयरी, भारत डेयरी, रजा डेयरी, केवीएन डेयरी।

इनके पास नही है फूड सेफ्टी लाइसेंस

अशोक ट्रेडर्स, हसनेन किराना, राशिद किराना, विनय गोयल किराना।

chat bot
आपका साथी