11 वर्षीय छात्रा हुई डेंगू का शिकार

जागरण संवाददाता काशीपुर क्षेत्र में डेंगू के डंक ने दूसरी बार एक छात्रा को अपना शिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:43 AM (IST)
11 वर्षीय छात्रा हुई डेंगू का शिकार
11 वर्षीय छात्रा हुई डेंगू का शिकार

जागरण संवाददाता,

काशीपुर : क्षेत्र में डेंगू के डंक ने दूसरी बार एक छात्रा को अपना शिकार बनाया है। बुखार के साथ पैर, कमर, आंखों व रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत परिजनों ने उसे मल्टी स्पेशलिटी एवं न्यूरो ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

मोहल्ला थाना साबिक अल्लीखांड रोड निवासी मोहम्मद ताहिर की 11 वर्षीय पुत्री रिफा ताहिर को कई दिन से बुखार था। रिफा को बुखार के साथ पैर, कमर, आंखों और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत भी थी। कई जगह उपचार करवाने पर भी लाभ न मिलने पर परिजन रिफा को मुरादाबाद रोड स्थित मल्टी स्पेशलिटी न्यूरोट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां हास्पिटल के प्रबंधक नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता ने जांचें कराई। जांचों से पता चला कि रिफा की प्लेटलेटस मात्र 59 हजार रह गई हैं। इधर, डॉ. सहोता ने बताया कि उपचार के बाद अब रिफा की हालत में सुधार है। दूसरी जांच में प्लेटलेट्स भी बढ़ कर 78 हजार हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी