31 इंदिरा आवास को मिली स्वीकृति

बाजपुर : ग्राम सभा बरहैनी में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:05 AM (IST)
31 इंदिरा आवास को मिली स्वीकृति

बाजपुर : ग्राम सभा बरहैनी में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही गांव में हुए विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

शनिवार को बरहैनी के राजकीय जूनियर हाईस्कूल परिसर में सीडीओ इवा आशीष श्रीवास्तव व परियोजना अधिकारी बाल कृष्ण टम्टा ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई। इसमें इंदिरा आवास के तहत आए 31 मकान पात्रों को देने की जानकारी दी। बीपीएल की पुनर्निरीक्षण सर्वे कर 25 अपात्रों के नाम काट कर उसकी जगह इतने ही पात्रों को लाभ देने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं उन्हें मनरेगा व स्वजल योजना से 10 हजार की धनराशि दी जाएगी। समाजसेवी वीरेंद्र बिष्ट ने गांव में आए नए लोगों व परिवार से पृथक हुए सदस्यों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने, बरहैनी-बुक्सार मार्ग पर बने गढ्डों को भरवाने, डॉ. मोहन चंद पांडेय ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग की। बैठक के बाद सीडीओ ने झारखंडी मार्ग का निरीक्षण कर आरबीएम डलवाने के निर्देश बीडीओ को दिए। साथ ही राज्य वित्त से बने 60-70 मीटर सीसी मार्ग व नाली निर्माण पर संतोष जताया। तालाब पर 25 मीटर लंबा पुल बनवाने की मांग पर मुआयना कर बजट आने पर कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ बीसी जोशी, ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी, विशन सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, सलामती बेगम प्रधान, हरीश दानू, गंगाराम, जमालुद्दीन, जसवंत सिंह, कल्लू सिंह, सुधीर कुमार, संदीप सिंह, दान सिंह, बलविंदर सिंह, जाहिद अली, रफीक अहमद, शराफत अली, केसर सिंह आदि थे। वहीं अधिकारियों के पहुंचने से पहले उप प्रधान हरीश कांडपाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सेक्रेटरी सतीश सैनी से मुलाकात कर ग्राम सभा में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी वार्ड मेंबरों को नहीं देने पर आक्रोश जताया।

chat bot
आपका साथी