छह आरोपितों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई

जासं, काशीपुर : जिले में अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने कड़ा रुख अख्ति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 06:08 PM (IST)
छह आरोपितों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई
छह आरोपितों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई

जासं, काशीपुर : जिले में अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस छह आरोपितों को निरुद्ध कर चुकी है।

दिनों-दिन जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है। पिछले दो माह में ही काशीपुर क्षेत्र में कई बड़ी वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके हैं, जबकि छोटी-मोटी चोरी आम बात हो चुकी है। इसे देखते हुए एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने सभी पुलिस थानों को अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ 110जी की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। थाना आइटीआइ पुलिस ने अलग-अलग मामलों के अपराधी अमरदीप ¨सह पुत्र करनैल ¨सह, विकास ¨सह उर्फ विक्की पुत्र अनूप ¨सह निवासी ग्राम खाईखेड़ा, अमित कांबोज पुत्र रमेश कांबोज, रोहित पुत्र मनीपाल निवासी चैती गांव, इदरीस पुत्र अली हसन निवासी आलू फार्म व गुरमेज ¨सह उर्फ गेजा पुत्र गुरजीत ¨सह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी को 110जी एक्ट में निरुद्ध किया है।

chat bot
आपका साथी