मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ पर केस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मारपीट की अलग-अलग तीन घटनाओं में पुलिस ने महिला समेत 11 लोगो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 04:35 PM (IST)
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ पर केस
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ पर केस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मारपीट की अलग अलग दो घटनाओं में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक दूधियानगर निवासी पप्पू शर्मा ने सौंपी तहरीर में कहा था कि बुधवार रात वह घर में ही था। इसी बीच पहाड़गंज निवासी राजवीर यादव, मनमोहन यादव, राज राहुल यादव व प्रद्युमन यादव घर में घुस आए और उससे मारपीट की। बीच बचाव करने पर परिजनों से भी मारपीट की। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर, खेड़ा निवासी टिकोरी यादव से भी घर में घुसकर मारपीट कर दी गई। टिकोरी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट के आरोपित खेड़ा वार्ड नंबर पांच निवासी मंगल, मनोज, रोहित और बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश भटट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी