सिर्फ 45 प्लस के लिए 10 हजार और डोज

रुद्रपुर में जिले में चौथे चरण में 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन जहां तेजी से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 04:29 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 04:29 AM (IST)
सिर्फ 45 प्लस के लिए 10 हजार और डोज
सिर्फ 45 प्लस के लिए 10 हजार और डोज

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिले में चौथे चरण में 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन जहां तेजी से चल रहा है। वहीं आए दिन वैक्सीन की कमी से स्वास्थ्य विभाग को जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को 18 साल से अधिक वालों के लिए जिले में वैक्सीन खत्म गई। तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोवैक्सीन की 10 हजार डोज गुरुवार को सुबह सीएमएसडी स्टोर पहुंच गई। वहीं कोविशील्ड की 8570 डोज अभी ब्लाकों में पड़ी हैं, जिससे इस चरण के लिए वैक्सीनेशन फिलहाल दो सप्ताह तक प्रभावित नहीं होने वाला।

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे वैक्सीनेशन में बीते एक माह से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को डोज दी जा रही है। मांग के आधार पर केंद्र सरकार से वैक्सीन की डोज न मिलने से हर तीसरे दिन डोज की कमी के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। जिले में बीते दो दिनों से चौथे चरण के लिए डोज खत्म हो चुकी है। ब्लाकों में बची डोज से बुधवार तक वैक्सीनेशन सुचारू किया जा सका। गुरुवार के लिए वैक्सीन की एक भी डोज न होने से सेंटर्स खाली पड़े रहे। वहीं मेडिकल कालेज में भी 45 साल के ऊपर के लोगों के लिए डोज खत्म हो जाने के बाद सन्नाटा रहा। हालांकि इस आयु वर्ग लिए वैक्सीन की फिलहाल कमी नहीं है। सबसे अधिक मारामारी 18 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज देने में मच रही है। एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि चौथे चरण में मुख्यालय से पांच लाख डोज की मांग की जा चुकी है, लेकिन उम्मीद है कि 31 हजार से अधिक डोज नहीं मिल सकेगी। विभाग का कहना है कि डोज के लिए दो से तीन दिन इंतजार करना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी