10 छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले

जिले में परीक्षा दे रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:15 AM (IST)
10 छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले
10 छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिले में परीक्षा दे रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है। अब छात्र अपने घर से नजदीक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। खेल निदेशालय ने एथलेटिक्स छात्रावास में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों की बोर्ड परीक्षा उनके जनपद में कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उधर, जिला खेल विभाग की ओर से छात्रों के लिए पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम स्थित आवासीय एथलेटिक्स छात्रावास में 25 खिलाड़ी वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें चार कक्षा दसवीं के और छह छात्र 12वीं के हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। छात्रावास भी खाली हो गए। इससे सभी खिलाड़ी घर चले गए। 22 जून से शेष परीक्षाएं होनी हैं। खेल निदेशालय ने छात्रावास में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को उनके ही जनपद में घर से नजदीक के सेंटर एलॉट करा दिए हैं। बुधवार को जिला क्रीड़ा विभाग को निदेशालय से प्राप्त हुए पत्र में कक्षा 10 के विमल उपाध्याय को जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से राजकीय इंटर कॉलेज पाखू, पिथौरागढ़, विनित कुमार को एमबीएचएसएस चितरंजनपुर से आइपीई कॉलेज हरिद्वार, कमल सिंह सामंत को एमबीएचएसएस चितरंजनपुर से राजकीय इंटर कॉलेज, रौसाल लोहाघाट चंपावत, भूपेंद्र सिंह को जनता इंटर कॉलेज से थारू इंटर कॉलेज खटीमा, राजीव सिंह राणा को जनता इंटर कॉलेज से जीबी पंत राजकीय इंटर कॉलेज कुटरी खटीमा, किशन सिंह को जनता इंटर कॉलेज से राजकीय इंटर कॉलेज चांदनी छाल पोखरी, चमोली तथा इंटरमीडिएट के छात्र सूरज सिंह नेगी को बीआरआर इंटर कॉलेज आनंदखेड़ा दिनेशपुर से राजकीय इंटर कॉलेज बरा, किच्छा, सन्नी कुमार को बीएसएम इंटर कॉलेज मंडी, रुड़की हरिद्वार, शुभम कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज, पोड़ोवाली, खानपुर हरिद्वार, अरुण राणा को ठाकुर श्याम सिंह रावत, जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर चम्पावत परीक्षा देंगे। ----------------

निदेशालय से छात्र खिलाड़ियों के लिए पत्र मिला है, जिसमें उनकी शेष परीक्षाएं उनके घर के नजदीक परीक्षा केंद्र पर होगी। इसके लिए उन्हें सूचित कर दिया गया है। छात्रों और अभिभावकों को फोन और पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। - रसिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर

chat bot
आपका साथी