प्रशिक्षण में 10 पीठासीन व 12 मतदान अधिकारी गैरहाजिर

लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा सितारगंज नानकमत्ता व खटीमा के पीठासीन व मतदान अधिकारी नदारद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 12:02 AM (IST)
प्रशिक्षण में 10 पीठासीन व 12 मतदान अधिकारी गैरहाजिर
प्रशिक्षण में 10 पीठासीन व 12 मतदान अधिकारी गैरहाजिर

रुद्रपुर : लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को महाराजा अग्रसेन धर्मशाला सितारगंज में रविवार को पहले प्रशिक्षण में 10 पीठासीन व 12 मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। प्रशिक्षण में कर्मिकों के भाग नहीं लेने पर नोडल अधिकारी कार्मिक प्रबंधन मयूर दीक्षित ने अनुपस्थित कार्मिको को स्पष्टीकरण मांगा है।

अनुपस्थित कार्मिक लिखित स्पष्टीकरण अपने कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से रविवार की शाम तक नोडल अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं पाए जाने पर कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 334 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अन्य पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे प्रशिक्षण में समय पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी