10 अस्पताल व 15 होटल गैर लाइसेंसी

नगर निगम ने गैरलाइसेंसी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेजे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 03:49 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 03:49 AM (IST)
10 अस्पताल व 15 होटल गैर लाइसेंसी
10 अस्पताल व 15 होटल गैर लाइसेंसी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नगर निगम ने गैरलाइसेंसी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा है। इनमें 10 अस्पताल, 15 होटल व पांच बीयर बार शामिल हैं। लाइसेंस शीघ्र नहीं बनने पर विभाग सभी पर जुर्माना लगाएगा।

निगम क्षेत्र के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों को नगर निगम लाइसेंस जारी करता है। इस लाइसेंस का नवीनीकरण हर साल कराना पड़ता है। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी में शुल्क निर्धारित है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के कुल 250 प्रतिष्ठानों ने लाइसेंस हासिल कर लिया है। जबकि 130 को नोटिस भेज लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया है। पटल सहायक धीरज बिष्ट ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद भी यदि लाइसेंस न बने तो संबंधित पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। ---इनसेट---

लाखों की आय प्रभावित

नगर निगम से लाइसेंस नहीं लेने पर लाखों का शुल्क प्रभावित हुआ है। इनमें पांच बीयर बार रेडिसन, सोनिया, क्रिस्टल, पंजाब रिजेंसी, वाइड फ्लेवर सहित ओम हास्पिटल, हार्ट केयर के अलावा 10 अस्पताल व नर्सिंग होम, 15 होटल व 100 से अधिक सब्जी व फल विक्रेता शामिल हैं। ऐसे 130 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है।

---वर्जन---

नगर निगम कुल 27 मदों में प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी करता है। जिन लोगों ने लाइसेंस नहीं बनवाया है, उनको इस संबंध में नोटिस दिया गया है।

-महेश चंद्र पाठक, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी