मौसम के मिजाज से आपदा प्रभावित गांव के लोग सहमे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मौसम के बदले मिजाज से लोग परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 03:48 PM (IST)
मौसम के मिजाज से आपदा 
प्रभावित गांव के लोग सहमे
मौसम के मिजाज से आपदा प्रभावित गांव के लोग सहमे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मौसम के बदले मिजाज से लोग परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार बारिश और आंधी जारी है। मई में जहां लोगों का पसीना निकल जाता था, वहीं इस बार अभी लोग ठंड से परेशान हैं। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते आपदा प्रभावित गांव के लोग सहमे हुए हैं। जिले में कई गांव आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं।

लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से लोग परेशान है। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से लगतार बारिश हो रही है, बारिश के साथ ही अंधड़ भी चल रहा है। इन दिनों शादियों का भी सीजन है ऐसे में बारिश व ओलावृष्टि के चलते शादी वालों के सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम के बदले मिजाल के चलते आपदा की ²ष्टि से संवेदनशील गांव के लोग भी सहमे हुए हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए बुधवार को भी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई। लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि के कारण लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई जगहों पर मौसम ने काश्तकारों की मेहतन पर पानी फेर दिया है। बुधवार को भी सुबह आसमान में बादल छाए रहे जबिक दोपहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी