लैब टेक्नीशियन की बहाली के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम

महिला लैब टैक्नीशियन को बर्खास्त करने के विरोध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उतर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:13 AM (IST)
लैब टेक्नीशियन की बहाली के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम
लैब टेक्नीशियन की बहाली के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम

नई टिहरी: महिला लैब टैक्नीशियन को बर्खास्त करने के विरोध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उतर गया है। संगठन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन आर्य को महिला कर्मचारी की बहाली के लिए तीन दिन का समय दिया है। उसके बाद कर्मचारी कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन आर्य ने आदेश न मानने पर चंबा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला लैब टैक्नीशियन अंजली सती को नौ सितंबर को बर्खास्त कर दिया था। इसी तरह फकोट में तैनात आशा रुकमणि डबराल को भी उनके पद से हटा दिया था। इस मामले में दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद अब कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन आर्य को ज्ञापन सौंपा और महिला कर्मचारियों को तीन दिन में बहाली देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में बहाली नहीं की गई तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं। (जासं)

chat bot
आपका साथी