मतदाताओं को रिझाने में भी नहीं छोड़ी कसर

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: चुनाव प्रचार थमने के बाद दूसरे दिन भी प्रत्याशी दिनभर घर-घर जाकर मतदाताओं से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:31 PM (IST)
मतदाताओं को रिझाने में  भी नहीं छोड़ी कसर
मतदाताओं को रिझाने में भी नहीं छोड़ी कसर

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: चुनाव प्रचार थमने के बाद दूसरे दिन भी प्रत्याशी दिनभर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधते रहे। घर-घर प्रचार में भी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी और प्रत्याशियों को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान प्रत्याशी अपने किए कार्यों को याद दिलाते हुए मतदाताओं से वोट मांगते दिखे।

शनिवार को भी प्रत्याशी सुबह से शाम तक मतदाताओं की देहरी में दस्तक देते रहे। प्रत्याशी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों से लोक लुभावने नारे के साथ वोट मांगते नजर आए। सुबह से ही मतदाताओं के घरों में प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। जिस घर या मोहल्ले में जिसकी अच्छी पहचान है, प्रत्याशी उसको साथ लेकर घर-घर दस्तक देते नजर आए। बाजार में जहां शुक्रवार को प्रचार थम गया था, वहीं शनिवार को घर-घर व मोहल्लों में गुपचुप प्रचार किया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते रहे। दिनभर प्रत्याशी नई टिहरी की पैदल सीढि़यां नापते रहे।

chat bot
आपका साथी