निजी गोदाम में मिला 26 कुंतल सरकारी राशन

संवाद सूत्र, घनसाली: प्रखंड की पट्टी कोटी फैगुल के पौखाल बाजार मे एक निजी दुकान के गोदाम मे अवैध रू

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 08:54 PM (IST)
निजी गोदाम में मिला 26  कुंतल सरकारी राशन

संवाद सूत्र, घनसाली: प्रखंड की पट्टी कोटी फैगुल के पौखाल बाजार मे एक निजी दुकान के गोदाम मे अवैध रूप से रखी गई 26 कुंतल सरकारी को उपजिलाधिकारी ने छापामार कर बरामद कर गोदाम को सीज कर दिया है।

प्रखंड के ग्राम पौखाल मे लंबे समय से सरकारी राशन की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी। बीते गुरुवार की देर सांय को उप जिलाधिकारी जगदीश लाल ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर बाजार के एक दुकानदार से पूछताछ की तो पता चला कि दुकानदार ने सरकारी राशन को गोदाम मे दबा कर रखा है, इस के बाद एसडीएम ने सहायक खाद्य निरीक्षक को मौके पर बुला कर गोदाम मे रखी 26 कुंतल सरकारी चावल के कट्टों की गिनती करा कर उसे सीज करने के निर्देश दिए साथ ही एफजीआइ ने गोदाम को सीज कर दिया है। उधर इस मामले मे प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि उक्त मामला मेरे संज्ञान मे नहीं है जिला पूर्ति अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी