शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने लगाया जाम

सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की कमी पर छात्रों व अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नैनबाग बाजार में रैली निकालकर नैनबाग तिराहे पर करीब दो घंटे जाम लगाया।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 04:30 PM (IST)
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने लगाया जाम

नैनबाग (टिहरी)। सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की कमी पर छात्रों व अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नैनबाग बाजार में रैली निकालकर नैनबाग तिराहे पर करीब दो घंटे जाम लगाया।
छात्र और अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में काफी समय से प्रवक्ता के चार और एलटी के चार पद रिक्त चल रहे हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों के साथ ही प्रशासन व शासन का ध्यान इस ओर दिलाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस समय 387 छात्र अध्ययनरत हैं। शिक्षकों की की से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार भी लगी रही। बाद में प्रदर्शनकारियों ने राजस्व निरीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
पढ़ें-शिक्षकों के देरी से आने पर स्कूल में की तालाबंदी

chat bot
आपका साथी