खोला के छात्रों ने किया परिसर का भ्रमण

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खोला के कक्षा छह, सात व आठ के छात्रों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 07:17 PM (IST)
खोला के छात्रों ने किया परिसर का भ्रमण
खोला के छात्रों ने किया परिसर का भ्रमण

संवाद सहयोगी, नई टिहरी :

राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खोला के कक्षा छह, सात व आठ के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत एसआरटी परिसर के पुस्तकालय का भ्रमण कर पुस्तकालय संबंध में जानकारी ली।

मंगलवार को प्रखंड जाखणीधार के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खोला के 30 छात्रों के दल ने बादशाहीथौल परिसर पुस्तकालय का भ्रमण किया तथा पुस्तकों के रखरखाव के बारे में जानकारी हासिल की। पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट ने बताया कि छात्रों को पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कॅरियर संबंधी विभिन्न समाचार-पत्रों एवं पत्रिकाओं की जानकारी के साथ-साथ, स्कूल में अध्ययन के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर कैसे इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को पुस्तकालय वाचनालय, संदर्भ अनुभाग, आवंटन पटल, भंडार कक्ष तथा कंप्यूटर लैब आदि का भ्रमण करवाया गया। शिक्षक रमेश शाह व उनके छात्रों के दल ने परिसर के प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल विभाग आदि का भ्रमण कर प्रसन्नता व्यक्त की। और कहा कि यह अच्छा परिसर है और उन्होंने बताया कि परिसर भ्रमण के दौरान उन्हें कई चीजें सीखने को मिली है। इस अवसर पर रमेश रतूड़ी, उषा नेगी, राकेश कोठारी, राकेश रमोला, दिनेश मंमगाई, मोहन ¨सह, मनीषा, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी